जगदीशपुर अमेठी
अमेठी के जगदीशपुर बाजार में लखनऊ सुल्तानपुर रोड पर सेन्टर बैंक ऑफ इंडिया के सामने बुधवार को 7 heven ग्रोसरी मार्ट का भव्य उद्धघाटन हुआ ।अनस ग्रीन सिटी के एमडी मेराज खान ने फीता काटकर शुभारंभ करते हुए सामान की खरीदारी कर शुरुआत की इस मार्ट में किराना आइटम, डेयरी एंड ब्रेवरेज, किचेंन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स समेत अन्य रोजमर्रा की आवश्यक सामग्री उपलब्ध होगी. इस संबंध में 7 heven ग्रोसरी मार्ट के मुजफ्फर ने बताया की लोगों की जरुरत को ध्यान में रखते हुए सभी सामानो का उचित मूल्य पर रखा गया गया है. यहाँ तक की होम डिलेवरी की सुविधा भी निःशुल्क 5 किलोमीटर के दायरे में रखी गई है. कोई भी व्यक्ति www.7heven.com पर जा कर आसानी से अपना आर्डर कर सकता है या अपने बनाए द्वारा तैयार लिस्ट को 7571920474 पर व्हाट्सप्प कर सकता है।इस दौरान हिमायत रसूल उर्फ मज्जू भाई, रिजवान ‘बब्बा’ रिहान, संजय यादव तौसीफ खान शादाब, एडवोकेट संतोष कौशल,मुजीब फरहान रसूल मोनू ,असद हकीम अकमल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।