अमेठी।
जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार ने सोमवार को संयुक्त रूप से थाना अमेठी तथा अमेठी के देवीपाटन इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन अमेठी में बने मतदान केंद्र का औचक निरीक्षण किया कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम डीएम व एसपी ने अमेठी थाने का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क, इंटीग्रेटेड सीसीटीवी कंट्रोल रूम, कार्यालय आदि का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान त्यौहार रजिस्टर व अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया एवं दंगा नियंत्रण उपकरणों को जांचा, शिकायती प्रार्थना पत्रों व विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक अमेठी को निर्देशित किया। इसके उपरांत उन्होंने अमेठी के देवीपाटन इंटर कॉलेज व प्राथमिक विद्यालय देवीपाटन में बने मतदान केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, सीओ ललन सिंह सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।