अमेठी
जिला संयुक्त चिकित्सालय गौरीगंज के सभागार में बृहस्पतिवार को वरिष्ठ चिकित्सक व प्रान्तीय चिकित्सा सेवा संघ के अमेठी शाखा अध्यक्ष डॉ. प्रदीप तिवारी की अध्यक्षता में चिकित्सकों की बैठक हुआ।
जिसमें चिकित्सा संवर्ग से सम्बन्धित विभिन्न विसंगतियों और समस्याओं की चर्चा की गयी। जिसमें प्रमुख रूप से नयी सेवा नियमावली-2020 का विरोध, वार्षिक गोपनीय प्रविष्टि समय से प्रेषित किये जाने, समय से वेतन दिये जाने, सभी चिकित्सालयों की सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ किये जाने के सम्बन्ध में चर्चा हुई। सभी सदस्यों द्वारा एक मत से उपरोक्त विषयों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त बैठक में सभी सदस्यों द्वारा उपलब्ध संसाधनों में मरीजों को अच्छी से अच्छी चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का संकल्प लिया गया। बैठक के उपरान्त एक प्रतिनिधि मण्डल अमेठी सीएमओ डा० अंशुमान सिंह जनपद अमेठी से भी मिलकर अपनी मांगो के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की।उक्त बैठक में उपाध्यक्ष डा० शैलेष कुमार गुप्ता, सचिव डा0 प्रवीण कुमार उपाध्याय, डा० अजय कुमार मिश्रा, डा० पीताम्बर रजक, डा० आलोक मिश्रा, डा० अभिषेक शुक्ला, डा० मनु विशेन सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहें।