कमरौली अमेठी
कहने को तो राजू लस्सी एक नाम-चीन प्रतिष्ठान है जो हाल ही में जगदीशपुर के औद्योगिक क्षेत्र कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा में खुला है जिनकी यह दूसरी ब्रांच है हैदरगढ में इनकी में शाप है जिनकी लस्सी को दूर दूर से सिर्फ नाम सुनकर लोग पीने चले आते हैं ।लेकिन आज हाथ घूसेड़ कर बनाई जा रही लस्सी की वायरल फोटो देख आप हैरान रह जाएंगे और उस लस्सी को पीना तो दूर देखना भी नहीं पसंद करेंगे उक्त फोटो को निजाम सिद्दीकी नाम के एक व्यक्ति ने अपनी फेसबुक प्रोफाइल से शेयर की है । फोटो में दुकान कर्मचारी लस्सी को बनाने में नियमों को दरकिनार कर हाथ डालकर चलाता दिख रहा है जबकि उसके लिए अलग से यह यंत्र आता है गंदगी के चलते बन रही यह फेमस लस्सी लोगों के स्वास्थ्य पर भारी पड़ सकती हैं। इस संबंध में जब राजू लस्सी प्रतिष्ठान के संचालक मालिक से वायरल फोटो को लेकर उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई तो उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया । आपको बता दें कि शुद्ध व मिलावट रहित खाद्य पदार्थ मुहैया करवाने के लिए फूड सेफ्टी एक्ट बना हुआ है। एक्ट के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा खाद्य पदार्थ की शिकायत होने पर पुष्टि के बाद संबंधित फर्म पर कार्रवाई का प्रावधान है। अब देखना यह है कि इस पर कब कार्रवाई होती है। फिलहाल खबर फोटो सोशल मीडिया टि्वटर पर खूब वायरल हो रही है।और लोग होटल संचालक पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
नोट – वायरल फोटो की पुष्टि ख़बर पब्लिक न्यूज वेबसाइट नहीं करती है