इन्हौना अमेठी
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में को उ0नि0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर चोरी में दर्ज मुकदमे के दौरान प्रकाश में आये बाईक सवार अभियुक्त दिलशाद पुत्र अजमेरी निवासी ग्राम सरैया जरगांव थाना असन्द्रा जनपद बाराबंकी को दोसड़का मार्ग के पास दिन में गिरफ्तार किया गया । एक व्यक्ति भागने में सफल रहा । गिरफ्तार अभियुक्त से भागने वाले व्यक्ति का नाम पता पूछने पर बताया कि वह मेरा सगा भाई है जिसका नाम गुलाम वारिस है । मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 डीएच 5138 के कागजात मांगने पर दिखा न सका । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से एक रियलमी मोबाइल बरामद हुआ । बरामद मोबाइल फोन के संबंध में पूछने पर बताया कि दिनांक 16.07.2024 को मोहर्रम त्योहार में हमदोनो इसी मोटरसाइकिल संख्या यूपी 32 डीएच 5138 से अपने साथियों से मिलने आ रहे थे कि सुबह करीब साढ़े चार बजे इन्हौना कस्बे में रोड़ के किनारे मजार के पास कुछ पायक सो रहे थे तभी मेरे भाई ने उनके पास जाकर तीन चार मोबाइल फोन और कुछ पैसे निकाल लिया था ।पैसे हम लोगो ने खर्च कर दिया है उसमे से एक फोन मैं चला रहा हूं, बाकी मोबाइल फोन मेरे भाई के पास है । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।