पुलिस मुठभेड़ में 02 शातिर गौतस्कर गिरफ्तार, तमंचा कारतूस व गोवध के विभिन्न उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

कमरौली अमेठी- जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 19.10.2024 को उ0नि0 अभिनेष कुमार थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराही के देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के क्षेत्र में भ्रमणशील थे । भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि गोकशी करने वाले कुछ लोग नोती दुबे का पुरवा मजरे कठौरा में निर्माणाधीन डिग्री कॉलेज के पीछे खण्डहर के पास छुट्टा जानवरों को पकड़कर गोकशी करने की नीयत से इकठ्ठा हुए हैं । इस सूचना पर थाना कमरौली पुलिस द्वारा 02 टीमें बनाकर मौके पर पहुंच कर घेरा बंदी कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया गया तभी बदमाशों द्वारा जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायर कर दिया गया । आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें एक बदमाश घायल होकर गिर पड़ा तथा दूसरा बदमाश मौके से भागने का प्रयास किया जिसको पुलिस टीम द्वारा दौड़ा कर पकड़ लिया गया । घायल बदमाश के पास पहुंच कर देखा गया तो बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है । घायल बदमाश से नाम पता पूछने पर अपना नाम अरशद उर्फ सोनू पुत्र मुकर्रम अली उर्फ ढोढ़े निवासी किला (इस्लामगंज) मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी व दूसरे ने अपना नाम हसीब उर्फ लादेन पुत्र नसीम उर्फ करीम निवासी दक्खिनगांव मजरे इन्हौना थाना इन्हौना जनपद अमेठी बताया । दोनों अभियुक्तों को समय रात्रि में पुलिस हिरासत में लिया गया । मौके से 01 अदद तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस 315 बोर, गोकशी करने के विभिन्न उपकरण 01 अदद लकड़ी का ठीहा, 01 अदद चापड़, तराजू-बांट, 01 पैकेट पॉलीथीन, रस्सी आदि व 01 अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुयी । तत्पश्चात घायल अभियुक्त अरशद उर्फ सोनू को उपचार हेतु पुलिस बल के साथ सीएचसी जगदीशपुर भेजा गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग आज यहां छुट्टा गोवंशी पशुओं को पकड़ कर गोकशी करने के लिए आये थे । पकड़े गए दोनों अभियुक्तों का जनपद व गैरजनपद में कई मामलों में आपराधिक इतिहास है ।गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Never miss any important news. Subscribe to our newsletter.

Recent News

Editor's Pick