अमेठी। जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी ने बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी के रोजगार संगम पोर्टल पर ब्लू स्मार्ट मोबिलिटी कंपनी नई दिल्ली को 3000 ड्राइवर पार्टनर की आवश्यकता है इच्छुक अभ्यर्थी अपने समस्त प्रमाण पत्र के साथ जिला सेवायोजन कार्यालय अमेठी से संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि इसके लिए अभ्यर्थी की आयु 22 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए, एक वर्ष पुराना ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है, कंपनी द्वारा 25 से 30 हजार रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा।