अमेठी
अमेठी मे रंगदारी न देने पर दबंगों द्वारा एक अधेड़ युवक की जमकर पिटाई करने का मामला सामने आया है पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज जांच पड़ताल में जुटी है।पूरा मामला अमेठी थाना क्षेत्र के दरखा डीह गांव का है जहां का निवासी राजकुमार उपाध्याय सुबह शौच हेतु खेतों की तरफ गया था तभी गांव के ही दबंग रविंद्र कुमार मिश्रा, अनुजेंद्र उर्फ लाल रामसेवक, विपुल, विक्की मौके पर पहुंचे और एक लाख रुपए के रंगदारी की मांग की । युवक ने जब पैसा देने से इनकार किया तो दबंगों ने उसकी खेत में ही जमकर पिटाई कर दी।सभी आरोपी दबंग मौके से फरार हो गए है। दबंगो की पिटाई से व्यक्ति गंभीर चोट आई है। युवक का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है।
29/11/2024