अमेठी। उत्तर प्रदेश राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य ई. अशोक कुमार यादव ने अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण के दौरान बृउ दूसरे दिन आंगनबाड़ी केंद्र तथा कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर का निरीक्षण किया एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को लेकर निरीक्षण भवन गौरीगंज में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सर्वप्रथम सदस्य ने कंपोजिट विद्यालय धनी जलालपुर का निरीक्षण किया यहां पर उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं से पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली, मध्यान भोजन के बारे में पूछा मौके पर मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता सही नहीं पाई गई जिस पर उन्होंने प्रधानाचार्य को बच्चों को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, विद्यालय प्रांगण में मा. सदस्य ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं से एक पेड़ मां के नाम अवश्य लगाने की अपील किया। इसके उपरांत उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र धनी जलालपुर का निरीक्षण कर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण, उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराने, खेल सामग्री सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद मा. सदस्य ने निरीक्षण भवन गौरीगंज में मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा किया। बैठक में उन्होंने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, बाल विकास, समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल संरक्षण से जुड़ी योजनाओं की गहन समीक्षा किया एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष श्रीवास्तव, बीएसए संजय तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
29/11/2024